द्वारका डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल और उत्तम नगर थाने की ज्वाइंट पुलिस टीम ने लाखों के लोन के नाम पर फ्रॉड करने वाले तीन तीनों बदमाशों को शाहदरा से गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों ने लोन देने के बहाने एक महिला से साढ़े नौ लाख का फ्रॉड किया था. पुलिस को इनके पास से क्रेडिट कार्ड, बैंक डाक्यूमेंट्स और कई सारे मोबाइल फोन बरामद हुए है. ज्यादा जानने के लिए देखें क्राइम 360 का यह एपिसोड.
The cyber cell of Dwarka district and Joint Police team of Uttam Nagar police station has arrested three miscreants from Shahdara who did fraud with a woman. All three miscreants did a fraud of nine and a half lakhs rupees from a woman on the pretext of giving her loan. Police have recovered credit cards, bank documents and many mobile phones from them. Watch this episode of crime 360 to know more.