सुरक्षाकर्मियों ने तुगलकाबाद-कंटेनर डिपो पर छापा मारा है. सुरक्षाकर्मियों ने करीब बारह दर्जन कंटेनर सील किए हैं. सील किए गए कंटेनरों में क्या है और छापा क्यों मारा गया है इसका खुलासा भी तक नहीं हुआ है. अधिकारियों ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है.