शाहदरा के जीटीवी एन्क्लेव इलाके में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कम्पनी के सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के वक़्त सुपरवाइजर अपनी स्कूटी से जा रहा था तभी बदमाशों ने उसे रोककर लुटने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि मृतक हरिओम झिलमिल कॉलोनी स्थित अपने दफ्तर से लाखों रुपया कैश लेकर निकला था, तभी बदमाश उसके पीछे पड़ गए...हमले के बाद आनन फानन में घायल सुपरवाइजर को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका. उधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
A man was shot dead on Saturday by unidentified assailants in the Jhilmil Industrial area of Shahdara in Delhi. The deceased was identified as Hariom Sharma, a resident of Gokulpuri. According to initial investigation, the incident took place when Hariom, who worked as a supervisor at a factory, left office in the evening with cash worth lakh of rupees. He was followed by the assailants, who tried to rob him and attacked him for resisting loot. A case has been registered in this connection and hunt to nab the culprits is on.