जिंदा नवजात बच्चे को मृत घोषित करने के मामले में मैक्स अस्पताल ने दो डॉक्टरों को निकाला. दिल्ली सरकार के सख्त रुख के बाद उठाया गया कदम. मैक्स ने जारी किया बयान, एक्सपर्ट कमेटी की शुरुआती रिपोर्ट पर किया गया है फैसला. आज आ सकती है पूरी रिपोर्ट. शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल का मामला, अस्पताल ने दोनों बच्चों को मृत घोषित किया था, लेकिन जिंदा निकला एक बच्चा. दूसरे अस्पताल में चल रहा है इलाज. दिल्ली पुलिस ने मैक्स अस्पताल के एम.एस और जीएम को भेजा नोटिस.