scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: BJP सांसद के बिगड़े बोल तो हाथपाई तक जा पहुंची नौबत

क्राइम 360: BJP सांसद के बिगड़े बोल तो हाथपाई तक जा पहुंची नौबत

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान AAP के नेताओं को मंच से गालियां देते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनकी इस हरकत के बाद वहां मौजूद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने उनका विरोध कर दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और सांसद प्रवेश सिंह को वहां से कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. हालांकि सांसद ने बाद में मामले पर अपनर सफाई भी दी है. जानिए क्या है पूरा मामला.

BJP MP from West Delhi, Pravesh Singh Verma is under controversy. During his address at the UP Festival of Delhi, Pravesh singh abused the Aam Aadmi party and Chief Minister Arvind Kejriwal. After that people on the spot started protesting. The opposition grew so much that the MP Singh had to leave program. A video of this entire event is getting viral.

Advertisement
Advertisement