गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में आतंकी हमले के एलर्ट जारी किया है. ऐसे में राजपथ से लेकर दिल्ली के तमाम भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस का कड़ा पहरा है.राजपथ पर होने वाली परेड के लिए भी खास बंदोबस्त किए गए हैं. राष्ट्रपति भवन और राजपथ के आस-पास वाले मेट्रो स्टेशन दोपहर तक बंद रहेंगे साथ ही समारोह में शामिल होने वाले वीवीआईपी मेहमानों के लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी है.