बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में सीसीटीवी में कैद हुआ चोर. एक दुकान का तोड़ा था ताला. इलाके के चौकीदार के शोर मचाने के बाद बोलेरो कार छोड़ भागे चोर, पल्सर बाइक भी मौके पर छोड़ी. सीसीटीवी में कैद हुए चोर, कार से बड़े कटर के साथ कुछ और सामान बरामद. रणहौला इलाके में एक डीजे की दुकान को बनाया निशाना. 29 जनवरी की सुबह बोलेरो कार से पहुंचे थे चोर. पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना पुलिस के शिकंजे में आया है सीरियल साइको रेपिस्ट. शख्स का नाम है मनीष चड्ढा, कई मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी के आरोप. आरोपी मनीष चड्ढा को तब गिरफ्तार किया गया जब उसने मधु विहार में एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की कोशिश की. गिरफ्तार आरोपी मनीष चड्ढा शकरपुर का रहने वाला है और दसवीं पास है और छोटी मोटी नौकरी करता है.