scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: कसीनो पर पुलिस रेड, मौज-मस्ती करते मिले लड़के-लड़कियां

क्राइम 360: कसीनो पर पुलिस रेड, मौज-मस्ती करते मिले लड़के-लड़कियां

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फॉर्म के ब्लॉक में कई दिनों से अवैध तरीके से कसीनो चलाया जा रहा था. दो दिन पहले यहां से तेज गानों की आवाजें आने पर इलाके के लोगों ने पुलिस को खबर दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हैरान रह गई. अंदर लड़के-लड़कियां खुलेआम मौज-मस्ती कर रहे थे और कसीनो में जुआ खेल रहे थे. इस छापामार कार्रवाई में 7 लड़कियों समेत 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से शराब की काफी बोतलें, कसीनो टेबल्स के साथ कैश भी बरामद हुआ है.

Casino was being run illegaly for seceral days in the Sainik farm of posh area of South Delhi. Two days ago, people from the area informed the Police about the sound of loud songs coming from there. police reached the spot and found, boys and girls were having fun and were gambling in casino. In this raid, 60 people including 7 girls have been arrested. A lot of bottles of liquor, cash with the Casino Tables has also been recovered from the spot.

Advertisement
Advertisement