गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 16 जून की हुई दूध एजेंसी के मैनेजर की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है. प्रेमिका ने ही रची थी हत्या की साजिश. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या से पहले लूटपाट की भी की गई थी कोशिश, सोनू भड़ाना की प्रेमिका पुष्पा और उसका पति कृष्णपाल गिरफ्तार.
The police have arrested 3 people in the murder of the manager of milk agency. The murder took place on June 16. Girlfriend of the deceased was involved in the murder conspiracy. Prior to the murder, the accused tried to loot the house. Watch video.