उसे पता था कि जिसे पाने के लिए उसने अपना घर-बार सब छोड़ दिया वही उसकी मौत की प्लानिंग कर रहा है. वो जानती थी कि एक दिन उसी का प्यार उसे मार देगा. मगर फिर भी वो उसके साथ लॉन्ग ड्राइव पर गई. वो अपनी मोहब्बत को एक मौका देना चाहती थी लेकिन ऐसा हो न सका. देखें देखें नैंसी हत्याकांड की इंसाइड स्टोरी.