नरेला की मेन मार्केट में गुरुवार रात चोरों की पूरी बारात ही निकल पड़ी. गिनती में 17 चोरों का सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग हैरान भी थे और परेशान भी. हैरानी इस बात की इतनी बड़ी संख्या में कैसे चोर बेखौफ होकर इलाके की मुख्य सड़क पर घूम रहे हैं और परेशान इसलिए कि कहीं किसी का सामना इस चोरों की टोली से हो जाता तो ये उसका क्या हश्र करते... देखें पीसीआर की स्पेशल रिपोर्ट