दिल्ली के पांडव नगर में रहने वाले दसवीं कक्षा के छात्र यश के लिए सेल्फी लेना जानलेवा साबित हुआ. यश को फोटोग्राफी का शौक था और मोबाइल मिलते ही वो अलग-अलग जगह जाकर तरह-तरह की सेल्फी लिया करता था. यश रेलवे ट्रेक पर आती ट्रेन के साथ खुद को कैमरे में कैद करना चाहता था लेकिन उसकी यही सेल्फी उसकी आखिरी फोटो साबित हुई. अपने जवान बेटे के खोने के बाद माता-पिता का बुरा हाल है. अब वो बच्चों को मोबाइल फोन ना देने की सलाह दे रहे हैं.