एक बुजुर्ग महिला अस्पताल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसे एक शख्स मिला. उसने खुद को पुलिस वाला बताया और हिदायत दी कि वो अपने गहने उतारकर अपने पास रख लें. उस नकली पुलिसवाले ने असली गहनों पर हाथ साफ कर बुजुर्ग महिला को नकली जेवरात थमा दिए.