दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से झपटमारी की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन यहां हुई वारदात में झपटमार कामयाब नहीं हो पाया. झपटमार पर्स छीनकर बाइक पर भाग ही रहा था कि एक शख्स ने उसे गिरा लिया. पीछे से आ रही लोगों की भीड़ को देखकर झपटमार की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और वो सिर पर पांव रखकर मौके से दौड़ लिया. देखें वीडियो.
A thief attempting to snatch someone’s purse and trying to make an escape on a bike was captured on CCTV cameras in New Delhi’s Mukherjee Nagar area. The thief however was unsuccessful in his bid.