scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: कोरोना वायरस क्या सुपर-पावर बनने के लिए चीन की चाल है?

पीसीआर: कोरोना वायरस क्या सुपर-पावर बनने के लिए चीन की चाल है?

कोरोना वायरस की वजह से लगभग पूरी दुनिया थम सी गई है. ज़िंदगी की जद्दोजहद में सब कुछ ठप है. मगर जिस देश ने पूरी दुनिया को इस हाल में पहुंचाया वहां के बाज़ार अचानक एक फिर से खुल गए हैं. बंद दुनिया के बंद बाजारों के बीच उसने अपने बाज़ार खोल दिए हैं ताकि वो उस कोरोना के कारोबार से मुनाफा कमा सके जिस कोरोना को उसने खुद दुनिया को दिया. चीन ने सिर्फ एक महीने के अंदर कोरोना के नाम पर जितना व्यापार किया है वो आंखें खोलने वाली हैं. कहने वाले कह रहे हैं कि कोरोना की आड़ में चीन दुनिया का अगला सुपरपावर बनने के लिए अपनी चाल चल चुका है. इस वीडियो में देखिए चीन क्या अगला सुपर पावर बनने जा रहा है?

Advertisement
Advertisement