सुपर पावर, सुपर पावर होती है. वो किसी भी खतरे के सामने, संकट के सामने इतनी आसानी से घुटने नहीं टेकती. लेकिन कोरोना के कहर के सामने जो हाल अमेरिका का हुआ उसके बारे में सोचकर भी अजीब लगता है. अकेले अमेरिका में इस बीमारी से जहां साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं वहीं 10000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देखें ये शो.