कत्ल का ये मामला बेहद चौंकानेवाला है क्योंकि कत्ल करने वाले ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो कत्ल करेगा और कोई उसे रोक सके तो रोक ले. कत्ल की ये अजीबोगरीब वारदात या फिर कहा जाना चाहिए ऐसी वारदात जिसके बारे में जानने के बाद आपका पुलिस से विश्वास ही उठ जाएगा. मामला गुरुग्राम का है जिसमें बदमाशों ने बुकी की गोली मारकर की हत्या कर दी. बुकी के परिवार का आरोप कई महीने से गैंगस्टर कौशल 50 लाख की रंगदारी मांग रहा था. शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
Watch in our Crime based program related to Delhi and NCR, the Gurugram shocking incident of murder. In which on Friday the miscreants shot the bookie and killed him. As per the allegation of the family of bookie, local gangster Kausahl was demanding 50 lakhes rupees ransom for several months. Despite the complaint, the local police did not take any action.