एक नौजवान लॉ स्टूडेंट के कत्ल का ये मामला दिमाग घुमा देनेवाला है. जिस किराये के मकान में उसका कत्ल हुआ और लाश दफनाई गई, उसके मकान मालिक के साथ-साथ पूरा का पूरा परिवार कहीं गायब है. लेकिन आखिर इस कत्ल और कब्र का राज़ क्या है?