दिल्ली में चौंकाने वाली वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली के सूरज पार्क इलाके में किराना की दुकान चलाने वाले कारोबारी से लूटपाट का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और महज एक मिनट के भीतर ही लाखों रुपये की रकम लेकर फरार हो गए लूट की ऐसी वारदात आज से पहले शायद ही आपने देखी होगी क्योंकि जितनी तेजी से बदमाश मौके पर पहुंचे थे उससे भी ज्यादा तेजी से बदमाश मौके से फरार हो गए. देखें वीडियो.
In a shocking incident, two unidentified miscreants looted cast from a shop owner in Samyapur Badli area of outer Delhi. The two miscreants came on a bike, with their faces covered and looted cash at gunpoint. The incident was caught on CCTV. Watch video.