scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: हैकर्स कर रहे हैं आपके ATM कार्ड की क्लोनिंग! जानिए बचने का तरीका

PCR: हैकर्स कर रहे हैं आपके ATM कार्ड की क्लोनिंग! जानिए बचने का तरीका

नए साल पर खरीदारी का पुराना चलन रहा है. खरीददारी के लिए लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन इसी मौके पर हमें बीते साल की कुछ कड़वी यादों से सबक लेने की ज़रूरत है. दरअसल दिल्ली एनसीआर में हर साल पिछले साल के मुकाबले साइबर क्राइम में इजाफा हो जाता है और इनमें सबसे ऊपर है एटीएम फ्राड के मामले. आप भले ही अपने घर में हों और आप का एटीएम कार्ड आपके पास हो, लेकिन कई बार इन हालात में चोर और ठग आपके बैंक एकाउंट में डाका डाल जाते हैं. आखिर कैसे होती है एटीम कार्ड की क्लोनिंग और कैसे होती है बैंक एकाउंट में सेंधमारी? साल के पहले दिन बात इसी की. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement