scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: बीच सड़क पिट गया मजनू

PCR: बीच सड़क पिट गया मजनू

दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में एक सड़क छाप मजनू को आशिकी भारी पड़ गई. उसने लड़की को देख कर सीटी बजाने की गलती क्या की, लड़की ने अचानक ही रौद्र रूप धारण कर लिया. फिर तो इसके बाद लड़की ने मजनूं को गिरेबान से पकड़ कर कुछ इतनी और ऐसी धुनाई की कि लोग देखते रह गए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने मजनूं की मरम्मत का ये वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. आप भी देखिए कैसा था मंजर.

Advertisement
Advertisement