ये तस्वीरें लक्ष्मी नगर इलाक़े की हैं, जो इत्तेफ़ाक से सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई. यहां रात के अंधेरे में दो शातिर लोग एक स्कूटी पर सवार होकर एक दुकान के सामने पहुंचे और पेट्रोल डाल कर बिल्कुल फिल्मी अंदाज में पूरी दुकान को आग के हवाले कर दिया. लेकिन जब इस आग की बिहाइंड स्टोरी यानी पीछे की कहानी सामने आई, तो वो कहीं और भी ज़्यादा हैरान करनेवाली थी. देखें वीडियो.
Two miscreants set ablaze a shop in Laxmi Nagar area of Delhi. The incident was caught in CCTV. The Miscreants first inspected the area and then set the shop of fire. The shop owner Chand Qureshi said that the Two miscreants are his relatives. Police have registered a case. Watch video for more details.