scorecardresearch
 
Advertisement

मां के सामने बेटे को किया छलनी!

मां के सामने बेटे को किया छलनी!

दिल्ली में गुंडे बेख़ौफ़ हो चुके हैं. अभी चंद रोज पहले पूर्वी दिल्ली के मीत नगर इलाक़े में बदमाशों ने एक नौजवान की बीच सड़क पर गोली माकर जान ले ली थी और अब एक बार फिर पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में वैसी ही एक वारदात सामने आई है. यहां बदमाशों ने एक नौजवान को घर से बुला कर रास्ते में सबकी आंखों के सामने गोली मार दी. बदमाश कितने बेख़ौफ़ थे ये इसी बात से समझा जा सकता है कि गोली मार कर क़त्ल करने के बाद भी वो भी लातों से लाश पर हमला करते रहे. देखें वीडियो.

In a shocking incident, some unidentified miscreants shot dead a youth in Meet Nagar area of Delhi. The youth was shot dead in front of his mother. The victim family is demanding justice. For more details watch the video.

Advertisement
Advertisement