पीसीआर में आज बात उन अजीबोगरीब शौक की जिसे पूरा करने के लिए इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. फिर चाहे रास्ता जुर्म का ही क्यों ना हो. नोएडा के दो लड़के बचपन से महंगी गाड़ियों को सपना देखते थे, लेकिन हालात ने साथ नहीं दिया तो लुटेरे बन गए. देखिए कैसे इन लुटेरों का शौक इनके इरादों पर भारी पड़ गया और पहुंच गए जेल.