जिंदा बच्चे को मुर्दा करार देने की ये करतूत है शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल की. इस अस्पताल वालों ने एक परिवार को ऐसा सदमा दिया, जिसे वो ताउम्र भूल नहीं सकेंगे. जुड़वा बच्चों में से एक जिंदा था, मगर उसे भी मुर्दा बताकर उन्होंने ना सिर्फ उसे एक पार्सल में पैक कर दिया, बल्कि उस पर सील मुहर तक लगा दी. अब जब मामला खुला है, तो किसी को जवाब देते नहीं बन रहा है. देखिए पूरा वीडियो.....