दिल्ली-एनसीआर में इस वक़्त लुटेरों का कोई सबसे बड़ा गैंग एक्टिव है, तो वो है एटीएम के जालसाज, जो इतने शातिर हैं कि दूर बैठकर ही लोगों के एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं और पीड़ित को तब पता चलता है जब उसके मोबाइल पर बैंक की तरफ से पैसे निकाले जाने के मैसेज आने लगते हैं... लेकिन इससे पहले कि पीड़ित रिएक्ट भी कर पाए एकाउंट चुटकियों में खाली हो जाता है.
A large scale ATM fraud was busted in Delhi NCR. A card skimmer is a small, hidden device that collects card information. Most importantly, it reads your card number, which can be used later to print fake cards or for online payments.