scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली PCR: जेल में खेल

दिल्ली PCR: जेल में खेल

जिस जेल की सजा से दुनिया डरती है, अगर उसी जेल में सजा की जगह मजा मिलने लगे तो क्या हो? तिहाड़ की हालत अब कुछ ऐसी ही है. तिहाड़ में जिस कैदी के पास पहुंच, पैसा और पावर है, वो जेल में बैठे-बैठे ज़िंदगी के मज़े लूट रहा है. जेल में पनपे इस भ्रष्टाचार और गुंडाराज का तब खुलासा हुआ, जब एडिशनल सेशन जज ने जेल में छापेमारी की और इस छापेमारी में उन्हें ऐसी-ऐसी चीजे मिलीं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. जेल में बैठे गुंडे लोगों को धमका रहे थे, अमीर कैदी अपनी जरूरत की सारे सामान जुटा रहे थे.

The world may be afraid of the prison sentence, but what would you do if convicts started enjoying the place of punishment. The condition of Tihar is something similar now. The prisoner who has access to money and power in Tihar can enjoy all luxuries there.The corruption and gundaraj of Tihar jail came to the light when the Additional Sessions Judge raided the jail and found objectionable item there.

Advertisement
Advertisement