दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने पिछले 18साल में देशभर में 100 से ज्यादा अपराधों को अंजाम दिया है. जिसमें रेप, डकैती और कत्ल के मामले शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में पकड़ में आए सभी बदमाश बांग्लादेश के रहने वाले हैं. किसी भी बड़ी लूट के बाद यह वापस माल छुपाने के लिए बांग्लादेश चले जाते थे और फिर वापस आकर दिल्ली में किसी भी झुग्गी-बस्ती में कमरा किराए पर लेकर रहने लगते थे.
Five robbers of a Bangladeshi gang were arrested following a shootout with the sleuths of crime branch in Southeast Delhi Taimoor Nagar area. They were identified as Kabir, Farooq, Zakir, Indadul, and Aslam. Farooq is the kingpin of the gang. After committing crimes, the accused fled to Bangladesh and again returned to India after some time, police said.According to ACP, Crime, Rajiv Ranjan, the Bangladeshi gang members were in the area to look for a house to rob.