दिल्ली पुलिस हमेशा ये दावा करती है की दिल्ली में मुंबई की तरह ना तो कोई अंडरवर्ल्ड है और ना ही कोई आर्गेनाइज्ड क्राइम. लेकिन दिल्ली में हर दिन होते गैंगवार अक्सर दिल्ली पुलिस की इस बात को झुठला देते हैं. ये मामला जहांगीरपुरी का है, जहां तंग गलियों में गुंडों के बीच ऐसी गैंगवार हुई कि देखनेवाले सन्न रह गए. वैसे ये पहला मामला नहीं है, जब इस तरह से बीच सड़क पे गैंगवार हुई है, दिल्ली में हाल के दिनों में ऐसी एक के बाद एक कई वारदातें होती आ रही हैं. देखिए वीडियो.
Delhi Police have always claimed that the capital is free from gang wars and organised crimes, but crime incidents are frequently witnessed and experienced. The recent incidents of gang war was registered in Jahangirpuri of Delhi, in which the spectators were astonished with their actions. Watch this video and know the complete story.