कहते हैं दिल्ली की पुलिस तीन सौ पैंसठ दिन और चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर रहती है. रहना लाजिमी भी है, क्योंकि वो राजधानी की पुलिस है. मगर, ऐसी अलर्टनेस का आखिर क्या फायदा जब तमाम दावों के बावजूद दिल्ली में गुंडे-बदमाशों का राज चल रहा हो. यकीन नहीं आता, तो दिल्ली में पिछले हफ्ते भर के दौरान हुई जुर्म की वारदातों पर एक निगाह डालना ही काफी है. जिनमें दो-दो गैंगवार, छेड़खानी का विरोध करते एक बेबस पिता का कत्ल और यहां तक कि एक पुलिसवाले की हत्या जैसी वारदात भी शामिल हैं. दिखाएंगे दिल्ली की कानून व्यवस्था की बेचैन करने वाली हकीकत. देखें वीडियो.
For Delhi Police, it is being said that Delhi police remains on high alert 24 hours, 365 days. But, even after being on high alert for 365 days and 24 hours, the crime reports in Delhi are at peak. In just last week, the crimes that have been reported are enough to question 24 hour high alert of Delhi police. From gang war to killing of a father to killing of a policeman, every crime questioned the alertness of Delhi Police. Watch video.