दिल्ली के नंदनगरी इलाके की घटना बेहद चौंकाने वाली है. जहां एक भाई ने अपने ही भाई का कातिल बना दिया. उसने अपने ही छोटे भाई की जान इसलिए ले ली क्योंकि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मजाक-मजाक में मोटा कह दिया था. इस छोटी सी बात पर छोटे भाई के पेट में कैंची घोंप दिया. इस घटना के बाद हैरान होना स्वभाविक है. देखिये ये रिपोर्ट.
In a shocking incident in Nandangiri area of Delhi, a man killed his younger brother over a petty issue. Reportedly, the man attacked his brother with a pair scissors after he called him fat jokingly.Watch this video for more details.