नोएडा में कुछ लड़कियां सड़क पर लोगों को लिफ्ट लेने के बहाने रोकती थीं और जैसे ही कोई लिफ्ट देता था, लड़कियां उस रेप का इल्ज़ाम लगाकर उसे थाने तक ले जाती थी. मामला बिगड़ जाता, लिफ्ट देनेवाले के हाथ-पांव फूल जाते. गैंग को इसी मौके की तलाश होती थी. फिर बात होती थी, समझौते की, ताकि रिपोर्ट दर्ज ना की जाए और आख़िरकार समझौता होता और लिफ्ट देनेवाले शख्स को जाने दिया जाता, लेकिन इसी समझौते की आड़ में लड़कियां और उसके गैंग के लोग लाखों रुपये वसूल लेते. हद तो ये था कि इस पूरे खेल में खुद पुलिसवाले भी शामिल थे.
An extortion racket has been busted by UP police in Noida that threatened victims with false rape charges and extorted money from them. Recently Police received a complaint from victim and plan to action against the gang. Accused caught red handed taking extortion money. As per sources, This racket has extorted money from more than a dozen victims. For more detail watch our show PCR.