करीब 16 दिन हो गए गौरव के कत्ल (Gaurav Chandel Murder Mystery) को. लेकिन नोएडा पुलिस (Noida Police) ने शुरूआत से ही जिस तरह से इस पूरे मामले की तफ्तीश की है उसने आरुषि केस के बाद इसे नोएडा (Noida) की दूसरी सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) बना दी है. चंदेल की पत्नी के मुताबिक आखिरी बातचीत के दौरान चंदेल अपनी गाड़ी के कागज़ात दिखा रहे थे. अब कागज़ात पुलिसवाले ही चेक करते हैं. तो क्या चंदेल की आखिरी मुलाकात पुलिसवालों से ही हुई थी? या फिर पुलिस के भेस में लुटेरे थे? क्या ये लुटेरे किसी नई गैंग के थे या फिर पुराने गैंग के? देखें ये वीडियो.