scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: खूनी आशिक ने कबूला- गर्लफ्रेंड के पति को मैंने मारी गोली

PCR: खूनी आशिक ने कबूला- गर्लफ्रेंड के पति को मैंने मारी गोली

आपने दुनिया में नामालूम कैसे-कैसे सनकी आशिक़ों के किस्से सुने होंगे, लेकिन ये आशिक़ सबसे अलग है. उसे ना सिर्फ़ किसी दूसरे की बीवी से प्यार हुआ, बल्कि अपने प्यार को पाने के लिए उसने अपनी माशूका के शौहर की ही जान ले ली... और अब जबकि वो पुलिस की गिरफ्त में है, उसे अपने किए का अफ़सोस तो दूर, उल्टा वो धमकी दे रहा है कि अगर किसी और ने भी उसकी गर्लफ्रेंड के पास आने की ग़लती की, तो वो उसकी भी जान ले लेगा.

Police arrested a man for killing the husband of his girlfriend. He confessed the crime and said that he shot the man dead. He also warned others to not come close to his girlfriend, else he will kill them too.

Advertisement
Advertisement