scorecardresearch
 
Advertisement

पत्नी ने खुद ही दे दी अपने पति के क़त्ल की सुपारी, जानिए इस मर्डर मिस्ट्री की हक़ीक़त

पत्नी ने खुद ही दे दी अपने पति के क़त्ल की सुपारी, जानिए इस मर्डर मिस्ट्री की हक़ीक़त

उस घर में पति-पत्नी के बीच कड़वाहट कुछ इतनी बढ़ गई की पत्नी ने खुद ही अपने पति के क़त्ल की सुपारी दे दी. और जानते हैं क़त्ल करवाने के लिए सुपारी किलर्स को पत्नी ने क्या बहाना दिया? कहा कि जिसे मारना है वो मेरा देवर है और मुझ पर बुरी निगाह रखता है. सुपारी किलर्स रात को घर में छुप गए और जब पति सो गया तो उसे चाकुओं से वार से छलनी कर दिया. दिल्ली की इस भयानक मर्डर मिस्ट्री की पूरी हक़ीक़त आपको बताएंगे.

A senior auditor of Directorate General of Audit Central Expenditure Anand Singh was stabbed to death inside his house in Jaitpur area of South East Delhi on Saturday. Police investigated the case and revealed his wife and son was behind the conspiracy of murder. The deceased wife hired contract killer murder her own husband. Anand Singh was stabbed to death in his house by killers. what was exactly happened that night, to know watch our show PCR.

Advertisement
Advertisement