पूर दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस अब भारत में भी तेज़ी से बढ़ रहा है. मगर बात अभी भी हाथ से निकली नहीं है. क्योंकि दुनियाभर में कोरोना के मरीज़ों के जिन आंकड़ों के बाद ये बीमारी महामारी बनी, भारत अभी सिर्फ उसके मुहाने पर खड़ा है. लेकिन सवाल ये है कि आख़िर भारत में ये हालत हुई कैसे? भारत में ये कोरोना फैला कैसे? क्या ये गलती है? लापरवाही है? या फिर कुछ? पीसीआर में आज इसी की पड़ताल. इसे समझने के लिए हमें भारत में कोरोना की क्रोनोलॉजी का समझना होगा.