चीन की मिलिट्री यूनिवर्सिटी की मानें तो चीन के 230 शहरों में कोरोना के करीब साढ़े छह लाख मरीज़ हैं. जबकि चीन इसे एक लाख के आस-पास बताता रहा है. यानी चीन अब तक साढ़े पांच लाख लोगों का सच छुपा रहा था. अगर ये सही है, तो इसकी वजह क्या है? और अगर से साज़िश है, तो चीन को इसकी सज़ा कब और कैसे मिलेगी?चीन में कोरोना वायरस के मामलों का चार्ट है देखिए. 22 जनवरी से इस चार्ट की शुरुआत होती है तब यहां कोरोना के करीब साढ़े 5 सौ मामले थे. इसके बाद 1 मार्च तक ये आंकड़ा 80 हज़ार तक पहुंच जाता है. यानी अगले 40 दिन में 75 हज़ार नए मामले जुड़ जाते हैं. हर दिन के हिसाब से करीब 2 हज़ार मामले.अब यहां तक तो सब ठीक था लेकिन शक़ इसके आगे होना शुरु होता है. देखें ये रिपोर्ट.