दिल्ली से सटे गुड़गांव में स्कूली बच्चों के जीवन के साथ गंभीर खिलवाड़ हो रहा है. यहां उन्हें नशे की लत लगवाई जा रही है. पुलिस प्रशासन ये सब जानने के बावजूद आंखें मूंदे हुए है.गुड़गांव में स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे अपनी क्लास छोड़ यहां नशा करने आते हैं. एक छोटे से इलाके में कई पब और बार हैं जहां इन बच्चों को नशा परोसा जा रहा है.एनसीआर इलाके में कई ऐसे बार हैं जहां इनके मालिक सभी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. शराब पीने की उम्र की सीमा को ताक पर रखकर मुनाफा कमाने के मकसद से यहां सभी को आसानी से एंट्री मिल जाती है.