देश की राजधानी दिल्ली में 7 साल पहले जिस दरिंदगी को अंजाम दिया गया था, अब उन दरिंदों को फांसी पर लटकाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. निर्भया के वो चार गुनहगार, जिनके हिस्से में मौत की सजा लिखी जा चुकी है, अब मौत से बचने के उनके सारे कानूनी दरवाजे बंद हो चुके हैं. हालांकि रहम का एक दरवाजा यानी दया याचिका ने इनसे अभी फांसी के फंदे को दूर रखा है.लेकिन जैसे ही राष्ट्रपति के पास मौजूद दया याचिका खारिज होती है, वैसे ही इन चारों के नाम ब्लैक वारंट यानी मौत का फरमान जारी कर दिया जाएगा.