दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस को ऐसे लुटेरे का पता चला है जो गूगल और इंटरनेट की मदद से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था. अक्षय सैनी नाम का शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा है जो गूगल के जरिए आस-पास के अमीर लोगों की जानकारी जुटाता था. इसके बाद अक्षय उन लोगों से मीटिंग करता और अपनी बातों में फंसाकर उन्हें लूट लेता था. बताया जा रहा है कि आरोपी को इंटरनेट की अच्छी जानकारी है और उसे कम्प्यूटर को काम में महारथ हासिल है.