scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: स्कूल की दीवार गिरने से दब गए कई मासूम

PCR: स्कूल की दीवार गिरने से दब गए कई मासूम

नोएडा के सलारपुर गांव से सोमवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, सलारपुर गांव में एक स्कूल की दीवार गिर गई और उसके नीचे कई बच्चे दब गए हैं. हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस, फायर और नोएडा के शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी और डीएम पहुंच गए. उस वक्त तक गांव के लोग मलबे के नीचे दबे बच्चों को निकालने में जुटे थे, और इन लोगों ने कुछ बच्चों को निकाल भी लिया था. प्रशासन की मदद से मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दो बच्चों की सांसें थम चुकी थी. मंगलवार को मामले में स्कूल के प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Two children were killed and three injured when a wall of a school collapsed on Monday morning in Noida KM Public School. The injured students have been admitted to a private hospital where they are said to be in a critical condition.The incident happened around 10 am at a private primary school in Salarpur village under Noida Sector 49 police station limits. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has ordered a probe. On Tuesday the principal arrested by Noida Police.

Advertisement
Advertisement