गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई की रिपोर्ट से एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस की थ्योरी के विपरीत सीबीआई ने कहा है कि स्कूल के एक 11वीं के छात्र ने प्रद्युम्न का मर्डर किया है. सीबीआई की रिपोर्ट पर संतोष जताते हुए प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने मांग की है कि इस मामले में झूठी कहानी गढ़ने वाले और लीपापोती करने वाले स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.