उस बच्चे को ढूंढ पाना बेहद मुश्किल था. सीसीटीवी की तस्वीरों में लोधी कॉलोनी के साईं मंदिर के सामने से एक महिला उस बच्चे के उठाकर ले जाती हुई नजर आ रही थी, लेकिन सवाल ये था कि आखिर वो महिला है कौन और पुलिस को इसका जवाब मिला अपनी आई एंड ईयर की उस स्कीम से जो पुलिस ने अपराधों को सुलझाने के लिए कई साल से चला रखी है.