दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले पियूष मलिक पर लगातार जानलेवा हमला हो रहा है. तफ्तीश में सामने आया कि मलिक पर हमला करने वाला शख्स उनकी पत्नी का पूर्व प्रेमी है. प्रेम प्रसंग के मामले में आरोपी 37 वर्षीय विवेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रोहिणी इलाके के बुद्ध विहार के निवासी विवेक को उनके आवास से गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया.पुलिस के मुताबिक विवेक अग्रवाल ने बीते 20 अप्रैल को भी पीयूष मलिक पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ रोहिणी सेक्टर-5 इलाके में दोपहिया से लौट रहा था. शुरुआत में मामला अबूझ लग रहा था, क्योंकि अपराध की कोई साफ वजह ही नहीं दिख रही थी.