गुरुग्राम में एक फ़ौजी ने दिलेरी की मिसाल पेश की है! इस फौजी ने जता दिया कि अगर हिम्मत और हौसले से जुर्म का सामना किया जाए तो अपराधियों पर लगाम लगाना मुश्किल नहीं. गुरुग्राम में दो झपटमार एक महिला का चेन छीन कर भाग रहे थे, लेकिन फ़ौजी ने उनका दूर तक पीछा किया. बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी, उसे धमकाया. लेकिन फ़ौजी नहीं रुका. सीने पे गोली खा ली लेकिन इरादे ठंडे नहीं पड़े. ये और बात है कि बदमाश फ़ौजी को गोली मार कर भाग निकले, लेकिन उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई.