scorecardresearch
 
Advertisement

देखिए एयरहोस्टेस की 'डेथ मिस्ट्री'

देखिए एयरहोस्टेस की 'डेथ मिस्ट्री'

ज़िंदगी में उसने कभी हारना नहीं सीखा था. भले हालात कितने भी मुश्किल क्यों ना हों. शायद इसी वजह से वो उस मकाम पर थी जो किसी भी लड़की के लिए सपना होता है. क्योंकि वो सिर्फ चेहरे से खूबसूरत नहीं थी बल्कि दिमाग से भी ज़हीन थी. हर इम्तिहान को पास करते हुए उसने सपनों को उड़ान दी थी. एक विदेशी एयरलाइंस में बतौर एयरहोस्टेस काम कर रही थी. लेकिन जिस तरह हवा में उड़ते प्लेन के सामने कभी कभी टरब्यूलेंस आ जाता है वैसी ही उसकी रफ्तार भरी ज़िंदगी में भी अचानक रुकावट तब आ गई जब उसने शादी की.

Advertisement
Advertisement