पुरानी कहावत है जब बाड़ की खेत को खाने लगे, तो भला खेत की रखवाली कौन करे? यहां दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल ही लुटेरा बन कर बेगुनाहों पर ज़ुल्म ढाने लगा. दिल्ली पुलिस ने कुछ ऐसे ही इल्ज़ाम में गाजीपुर से एक कांस्टेबल को पकड़ा है, जिसने ना अंधेरे का फायदा उठा कर बीच सड़क पर एक लड़के से उसकी बाइक और चार हज़ार रुपये लूट लिए थे.