पूरे एक साल से दिल्ली पुलिस उस चोर की तलाश कर रही थी. उस चोर के निशाने पर दिल्ली के पॉश कॉलोनियों के मकान रहते थे. पिछले साल ही उस चोर ने एक मकान से 70 लाख की चोरी को अंजाम दिया था. पुलिस की पकड़ में आए इस चोर के शौक कहानी आपको हैरान कर देगी.