लूट की ये सीसीटीवी तस्वीरें आप देखकर हैरान रह जाएंगे. भीड़ भरे बाजार और भीड़ भरी सड़क भी एक लुटेरे को दो राउंड फायरिंग करने और वारदात करने से नहीं रोक पाईं. हालांकि सीसीटीवी में पुलिस के लिए एक बेहद अहम सुराग छिपा है और वो सुराग है उस बदमाशा का लैफ्टी होना. सीसीटीवी तस्वीरों में वो उल्टे हाथ से गोलियां चलाता हुआ दिख रहा है.