scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: झारखंड से पकड़ा गया रामकुमार उर्फ 'हैलो मास्टर'

पीसीआर: झारखंड से पकड़ा गया रामकुमार उर्फ 'हैलो मास्टर'

देश के सबसे बड़े साइबर ठग की. उस ठग की, जिसे 25 राज्यों की पुलिस ढूंढ़ रही थी और आख़िरकार जो दिल्ली पुलिस के हाथ लगा. रामकुमार उर्फ़ हैलो मास्टर के नाम से बदनाम ये ठग झारखंड के जामताड़ा का रहनेवाला वो साइबर क्रिमिनल है, जो पलक झपकते मोबाइल फ़ोन पर लोगों को भरोसे में लेकर उनके एकाउंट से रुपये चुरा लेता था. लेकिन इसकी ठगी का तरीक़ा जितना शातिराना था, इसकी गिरफ्तारी की कहानी उतनी ही चौंकानेवाली.

Advertisement
Advertisement